Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग चुनाव सुधारों पर राजनीतिक दलों से करेंगा चर्चा

निर्वाचन आयोग चुनाव सुधारों पर राजनीतिक दलों से करेंगा चर्चा

नई दिल्ली 25अगस्त।निर्वाचन आयोग चुनाव सुधारों के बारे में सभी राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर के मान्‍यता प्राप्‍त दलों के साथ नई दिल्‍ली में सोमवार को बैठक करेगा। इस बैठक की कार्यसूची में मतदाता सूचियों की विश्‍वसनीयता पर चर्चा शामिल है।

आयोग ने लोकसभा और विधानसभा के आगामी चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियों से मतदाता सूचियों में त्रुटिहीनता, पारदर्शिता और समावेशिता में सुधार लाने के उपायों पर राय मांगी है।

बैठक में राजनीतिक दलों और विधानसभा परिषद चुनाव के लिए खर्च सीमा तय करने सम्बंधी मुद्दों पर विचार किया जायेगा।वार्षिक लेखा रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा के अलावा चुनाव खर्च रिपोर्ट भी मुद्दा रहेगी।राजनीतिक दलों के संगठनात्मक ढाचे में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा अपनाये जा सकने वाले उपायों पर आयोग सुझाव आमंत्रित करेगा। दिव्यांग जनों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते राजनीतिक दलों के विचार और फीडबैक पर चर्चा की जायेगी।