Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

नई दिल्ली 15 जून।निर्वाचन आयोग ने देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 29 जून तक नामांकन भरे जा सकेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव में संविधान के अनुसार आनुपातिक प्रणाली के तहत गुप्त मतदान होता है। राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं। इनमें दिल्ली और पुदुच्चेरी विधानसभाओ के निर्वाचित सदस्य भी शामिल हैं।