रायपुर 26 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के पेन्ड्रा बंजारी घाट में आज भोर में एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई,जबकि तीन दर्जन से अधिक घायल हो गए।
दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों के अनुसार इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही बस का चालक नशे में धुत था और काफी तेज गति से बस चला रहा था।भोर में पेन्ड्रा के पास बंजारी घाट में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई,लेकिन एक पेड़ में अटक कर नीचे नही जा पाई नही तो काफी भयंकर हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को बस से निकाला गया तब तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी थी। 30 से अधिक यात्री घायल है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है।घायलों को आसपास के अस्पतालो में भर्ती करवाया गया,जहां से गंभीर रूप से घायल लोगो को बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
घटना के बाद ही बस चालक उतर कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,और फरार चालक की तलाश कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India