पेन्ड्रा 25 अक्टूबर।पूर्व मुख्यमंत्री स्वं अजीत जोगी को नकली आदिवासी बताकर उनका अपमान करने से व्यथित डा.रेणु जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को नसीहत देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उन्हें इस तरह से अपमानित करना कांग्रेस की स्तर हीन बयानबाज़ी और राजनीति का परिचायक है।
डा.जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन ऐसी स्तरहीन बातें शोभा नहीं देती है।मेरे पति ने 20 वर्षों से मरवाही की जनता का प्रतिनिधित्व किया है।जब वे कांग्रेस पार्टी में थे तो वे दो बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने उन्हें अनुसूचित जनजाति विभाग का अध्यक्ष भी बनाया था और जब जोगी जी ने पार्टी छोड़ी तब भी वे कांग्रेस के एसटी विभाग के अध्यक्ष थे।
जाति विवाद मामले पर श्रीमती जोगी ने कहा कि जोगी जी की जाति कोर्ट तय करेगी, ऐसे में आपके द्वारा उनका अपमान करना बिल्कुल ही नाजायज है।मैं इसकी शिकायत दिल्ली से आए केंद्रीय पर्यवेक्षक और निर्वाचन आयोग से करुँगी।