Wednesday , September 17 2025

नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनावों के पहले चरण का मतदान सम्पन्न

काठमांडू 26 नवम्बर।नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनावों के पहले चरण में आज वोट डाले गए। के 32 पहाड़ी जिलों में निचले सदन के 37 और प्रांतीय विधानसभाओं के 74 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पांच बजे सम्पन्न हो गया।

स्वंतत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।चुनाव वाले जिलों में भारत और चीन से लगती नेपाल सीमा सील कर दी गई। 31 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए चार हजार 465 मतदान केन्द्र बनाये गये।पहले चरण में 702 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

यूरोपीय संघ, सार्क और अन्य संगठनों के अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।नेपाल के इतिहास में पहली बार राज्य विधानसभाओं के लिए मतदान हो रहा है। इन चुनाव को नेपाल में संघीय लोकतंत्र को स्थापित की करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।