Friday , January 3 2025
Home / खेल जगत / मुंबई इंडियंस ने पेसर जहीर खान-महेला जयवर्दने की जिम्मेदारियों में किए ये बड़े बदलाव..

मुंबई इंडियंस ने पेसर जहीर खान-महेला जयवर्दने की जिम्मेदारियों में किए ये बड़े बदलाव..

पूर्व दिग्गज पेसर जहीर खान और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्दने काफी वक्त से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल की इस सबसे सफल टीम ने अब दोनों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. दरअसल, मुंबई इंडियंस अब आईपीएल के अलावा दूसरी क्रिकेट लीग में भी हिस्सेदारी बढ़ा रही है. जयवर्दने मुंबई इंडियंस के हेड कोच के तौर पर जबकि जहीर खान टीम डायरेक्टर (क्रिकेट ऑपरेशंस) के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब से इन दोनों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिया गया है.
अब से तीन टीमों का जिम्मा मुंबई इंडियंस टीम की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जयवर्दने और जहीर खान अब इस फ्रेंचाइजी की तीनों टीमों, आईपीएल में मुंबई इंडियंस, आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स और साउथ अफ्रीका टी20 में एमआई केप टाउन,  के लिए काम करेंगे. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज जयवर्दने फ्रेंचाइजी के ग्लोबल हेड (परफॉर्मेंस) बनाए गए हैं. जहीर खान अब से ग्लोबल हेड क्रिकेट (डेवलपमेंट) के तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगे. जयवर्दने के मार्गदर्शन में जीते तीन IPL खिताब जयवर्दने साल 2017 से मुंबई इंडियंस के हेड कोच के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे थे. इस दौरान उनके मार्गदर्शन में मुंबई फ्रेंचाइजी ने तीन आईपीएल खिताब भी जीते. अब जयवर्दने को नई जिम्मेदारी दिए जाने के बाद टीम हेड कोच की तलाश कर रही है. इसे लेकर कयास भी शुरू हो गए हैं. देश के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल जहीर  43 साल के जहीर खान की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. उन्होंने अपने करियर में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. जहीर ने टेस्ट में 311, वनडे में 282 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 17 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में तीन अर्धशतक भी लगाए. वहीं, 45 साल के जयवर्दने ने अपने करियर के दौरान टेस्ट में 11814, वनडे में 12650 और टी20 इंटरनेशनल में 1493 रन बनाए.