बालोद 21 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरवा योजना से नालों को जोड़कर जलस्तर को बढ़ाने का अधिकारियों को निर्देश दिया हैं।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर निकले श्री बघेल ने आज यहां जिसा स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि नरवा योजना में लोगों का जुड़ाव बढ़ाये। प्रत्येक नाला को नरवा योजना से जोड़े। विशेषकर गुरुर क्षेत्र में जल का स्तर गिर रहा है। जो चिंता का विषय है। यहां सभी नालों को नरवा योजना से जोड़ें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में गर्म भोजन मिलना सुनिश्चित हो।
उन्होने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगे, साथ ही अवैध गतिविधियों में संलग्न लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो।उन्होने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित हो, गोठान, सीसी रोड एवं अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता न हो। सीमांकन, बटांकन जैसे प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। अघोषित विद्युत कटौती की शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का समय पर निराकरण करें। बैठक में श्री बघेल ने अधिकारियों को अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India