रायपुर 10 नवम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में टिकट के लिए वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आडियो वायरल होने पर बिलासपुर के महापौर को आज पार्टी से निलम्बित कर दिया।
पार्टी के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैंदू द्वारा जारी आदेश के अनुसार पार्टी संगठन के खिलाफ अनर्गल वार्तालाप करते हुए संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव को जारी कारण बताओं नोटिस का जवाब सन्तोषजनक नही होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है।
इसके साथ ही पार्टी ने कोन्डागांव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में काम करने पर तीन नेताओं मनीष श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव एवं सुरेश पाटले को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।