Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम अब 15 दिसम्बर तक

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम अब 15 दिसम्बर तक

रायपुर 30 नवम्बर।भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 15 दिसम्बर तक चलाने का निर्देश दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को परिपत्र जारी कर दिया गया है।बूथलेवल के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के संबंध में सर्वे करने का कार्य भी 15 दिसम्बर तक किया जाएगा।

परिपत्र में कहा गया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण 2018 का कार्य 23 अक्टूबर से शुरू होकर आज 30 नवम्बर तक किया जाना था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी तारीख बढ़ा दी गई है।आयोग के नये आदेश के अनुसार 15 दिसम्बर 17 तक विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलेगा।

विशेष पुनरीक्षण के तहत मतदान केन्द्रों में नियुक्त अभिहित अधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूची से नाम हटाने या नाम जोड़वाने के साथ-साथ अन्य दावा-आपत्ति के लिए आवेदन दिया जा सकता है।