Friday , December 27 2024
Home / मनोरंजन / जाने क्यों ईशा ने अमृता को सबके सामने जड़ा थप्पड़..

जाने क्यों ईशा ने अमृता को सबके सामने जड़ा थप्पड़..

बॉलीवुड में एक-दूसरे से बेहतर करने की होड़ में हमेशा ही अभिनेत्रियों के बीच झगड़े हो जाते हैं, यही वजह है कि अधिकतर अभिनेत्रियां एक मूवी में साथ काम करने से बचती हैं। इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों कीकी कैट फाइट हमेशा ही चर्चाओं का विषय बनी रहती है। बाहर से इंडस्ट्री जितनी ग्लैमरस नजर आती है, असल में अंदर से उतनी ही ज्यादा बदसूरत होती है। इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण है ईशा देओल (Esha Deol) और अमृता राव (Amrita Rao) की लड़ाई है। बात 2006 की है, जब एक मूवी की शूटिंग के दौरान ईशा देओल और अमृता राव के मध्य बहस इतनी बढ़ गई थी कि ईशा ने अमृता को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल अमृता राव और ईशा देओल ने मूवी ‘प्यारे मोहन’ में साथ कार्य किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमृता राव ने ईशा देओल को सबके सामने गाली बक दी थी, इसके उपरांत ईशा ने भी गुस्से में अमृता को जोरदार तमाचा मार दिया। इस घटना से बॉलीवुड में बहुत हंगामा मचा था। ईशा देओल (Esha Deol) ने खुद किया था खुलासा: अभिनेत्री ईशा देओल ने इस बात का खुलासा खुद एक साक्षत्कार के दौरान किया था। ईशा ने  कहा था कि, “अमृता ने मुझे डायरेक्टर के सामने गली बक दी। हम सभी को लगा था कि ये पूरी तरह गलत है और गुस्से में मैंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया है। मैं अपना स्वाभिमान बचा रही थी।” इंटरव्यू में ईशा ने यह भी कहा था कि इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि अमृता ने जो किया था, उसके लिए वह थप्पड़ डिजर्व कर रही थी। हालांकि इंटरव्यू में ईशा ने यह भी कहा है कि “उपरांत में अमृता को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपनी हरकत के लिए मुझसे माफी मांगी थी और मैंने भी उन्हें माफ कर दिया है। अब हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।”