टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मौजूद सपोर्ट स्टाफ की संख्या पर उठाए ये बड़े सवाल..
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया की कमियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।
इस हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की कमियों को लेकर खुल कर बात की। उन्होंने टीवी टुडे नेटवर्क से बात करते हुए टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ पर भी सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि “जब आपके पास ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज राहुल द्रविड़ मौजूद हैं तो आपको बैटिंग कोच की आवश्यकता नहीं है। जब राहुल द्रविड़ कुछ कहते हैं और विक्रम राठौर कुछ और कहते हैं तो बैटर कन्फ्यूज हो जाते हैं। आपको समझना होगा कि आपको ज्यादा सपोर्ट स्टाफ की जरुरत नहीं है और उन्हें टीम के साथ न भेजें। केवल उन्हें ही भेजें जिसकी आवश्यकता है।”