भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी 18 हजार मतों से आगे

भानुप्रतापपुर 08 दिसम्बर।छत्तीसढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव की 13वें राउन्ड की मतगणना पूरी होने पर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने 18 हजार से अधिक मतों से आगे रहते हुए निर्णायक बढ़त बना ली हैं।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 13वें राउन्ड की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने 18700 मतों से आगे की बढ़त बना ली हैं। 13वें राउन्ड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 44855 मत तथा दूसरे स्थान पर लगातार चल रहे भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम 26149 मत हासिल किए हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ने हर राउन्ड में बढ़त हासिल की हैं,और 18706 मतों से बढ़त बना ली हैं। गणना अभी जारी है और इसमें किसी खास उलटफेर की संभावना बिल्कुल नही हैँ।इस सीट पर उप चुनाव इस सीट से विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंड़ावी के आकस्मिक निधन के कारण हो रहा हैं।कांग्रेस ने उनकी पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India