रायपुर 18 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल भिलाई में शिक्षा विभाग और लैग्वेज लर्निंग फांउडेशन द्वारा संचालित ‘नींव और भाषा पिटारा‘ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर भिलाई में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अटल टिंकरिंग लैब और सोया मिल्क वितरण का शुभारंभ करेंगे साथ ही नींव कार्यक्रम संबंधित सामग्री और भाषा पिटारा का विमोचन तथा नींव कार्यक्रम की कक्षा का अवलोकन करेंगे।
इस मौके पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सुश्री डॉ. सरोज पाण्डेय, विधायक सर्वश्री अरूण वोरा, श्री देवेन्द्र यादव, श्री विद्यारतन भसीन और श्री आशीष छाबड़ा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India