जयपुर 17 दिसम्बर। राजस्थान में सेवारत करीब 10 हजार डाक्टरों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है।इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
पुलिस ने राजस्थान आवश्यक सेवा संधारण अधिनियम के तहत विभिन्न स्थानों से 64 डाक्टरों को गिरफ्तार किया है।अनेक डॉक्टर गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गए हैं।
चिकित्सकों की गिरफ्तारियों के बाद सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट डॉक्टर भी सेवारत चिकित्सकों के समर्थन में उतर आए हैं।उन्होंने कल से कार्य बहिष्कार में शामिल होने की घोषणा की है। इससे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों से जुड़े चिकित्सालयों में सीधा असर पड़ेगा, जबकि सरकार की सख्ती के बाद कुछ डॉक्टर काम पर लौट आये है।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने कहा कि चिकित्सकों की हड़ताल पूरी तरह गैर-कानूनी है और सरकार इससे सख्ती से निपटेगी।राजस्थान उच्च न्यायालय पहले ही चिकित्सकों की हड़ताल को गैर कानूनी ठहरा चुका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India