Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / बिहार में नक्सलियों ने स्टेशन मास्टर सहित दो रेलकर्मियों का किया अपहरण

बिहार में नक्सलियों ने स्टेशन मास्टर सहित दो रेलकर्मियों का किया अपहरण

मुंगेर 20 दिसम्बर।बिहार में हथियार बंद माओवादियों ने आज सुबह जमालपुर रेलवे स्टेशन के पास मसूदन रेल हाल्ट पर स्टेशन मास्टर सहित दो रेलकर्मियों का अपहरण कर लिया।

पुलिस अधीक्षक शंकर झा ने पत्रकारों को बताया कि आज तड़के पूर्वी रेलवे के क्यूल-जमालपुर रेल खंड पर 20 नक्सलियों ने हमला करके उपकरणों तथा रेल यातायात नियंत्रण पैनल में आग लगा दी। अपहरण के बाद नक्सली जंगलों में भाग गए। सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और अपहृत रेलकर्मियों को मुक्त कराने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

नक्सल हमले के बाद इस क्षेत्र में रेलगाडि़यों का आवागमन प्रभावित हुआ है।बहुत सी एक्सप्रेस रेलगाडि़यां भागलपुर-जमालपुर- क्यूल खंड पर विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई हैं।