Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस टू जी स्पेक्ट्रम मामले पर आए फैसले को बढ़चढा कर रही हैं पेश- जेटली

कांग्रेस टू जी स्पेक्ट्रम मामले पर आए फैसले को बढ़चढा कर रही हैं पेश- जेटली

नई दिल्ली 21 दिसम्बर।वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस को टू जी स्‍पेक्‍ट्रम मामले पर आए फैसले को बढ़चढा कर प्रस्‍तुत नहीं करना चाहिए।

श्री जेटली ने आज फैसले के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की शून्‍य हानि की कहानी गलत साबित हुई, जब 2012 में स्‍पेक्‍ट्रम आबंटन को उच्‍चतम न्‍यायालय ने रद्द कर दिया।उन्होने कहा कि यू पी ए द्वारा अपनायी गई नीलामी की नीति इस तथ्‍य से गलत साबित होती है कि बाद की नीलामियों में अधिक धनराशि प्राप्‍त हुई।

श्री जेटली ने कहा कि जांच एजेंसियां टू जी मामले पर आए फैसला का बारीकी से अध्‍ययन करेंगी और आगे की कार्य योजना तैयार करेंगी। श्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने 2001 में निर्धारित कीमतों पर 2008 में स्‍पेक्‍ट्रम का आबंटन किया और यह पूरी प्रक्रिया मनमाने ढंग से चली, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।