Saturday , January 11 2025
Home / खेल जगत / रोहित शर्मा-विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में सफर हुआ खत्म: राहुल द्रविड़ 

रोहित शर्मा-विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में सफर हुआ खत्म: राहुल द्रविड़ 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद इस बात का हिंट दिया है कि इन दोनों का टी20 इंटरनेशनल खत्म हो गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के मैच बाद देखेंगे तो महज तीन-चार खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ वह मैच खेले थे और श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे हैं। अगले टी20 सीजन को लेकर हमारी सोच अलग है। यंग टीम का श्रीलंका जैसी टीम के साथ खेलना अभी तक अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। अच्छी बात यह है कि ज्यादा फोकस अभी आईसीसी ODI वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर है। तो टी20 में हमारे पास मौका है कि हम युवा खिलाड़ियों को ट्राइ कर सकें।’

द्रविड़ की बात एकदम सही थी, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाले प्लेइंग XI में से हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ही ऐसे चार खिलाड़ी हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के प्लेइंग XI का हिस्सा थे। इसके अलावा द्रविड़ ने हार्दिक पांड्या के टॉस जीतने के बाद फैसले का भी सपोर्ट किया। उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए। चीजें अलग होतीं अगर हमने विकेट नहीं गंवाए होते। वहां काफी ज्यादा ओस थी, इसके उनके स्पिनर अपने पूरे ओवर नहीं कर पाए। विकेट से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी, लेकिन यह अच्छा विकेट था। गेंदबाजी का फैसला लेना, अच्छा फैसला था। अगर हमने कुछ एरिया में अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो हम कुछ और रिजल्ट ला सकते थे।’