Tuesday , May 7 2024
Home / MainSlide / देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट- रमन

देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट- रमन

रायपुर 01 फरवरी।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह ने इसे देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला करार दिया हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री डा.सिंह ने यहां पत्रकारों से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बजट को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप करार दिया।उन्होने कहा कि इस बजट में मध्यमवर्गीय लोगो को टैक्स में राहत देकर उनका पूरा ध्यान रखा गया हैं।उन्होने कहा कि कुल बजट की 33.4 प्रतिशत राशि पूंजीगत व्यय के लिए रखी गई है।इस 10 लाख करोड़ रूपए की राशि अद्योसंरचना विकास में खऱ्च होगी जिससे नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

उन्होने कहा कि बजट में कर राजस्व के 23 लाख करोड़ रूपए पार कर जाने की उम्मीद हैं जोकि  देश के लिए काफी हितकारी हैं।उन्होने राज्यों को जीएसडीपी के साढ़े प्रतिशत तक ऋण लेने की छूट दिए जाने के निर्णय का भी स्वागत किया और कहा कि वर्ष 2013-14 तक जहां भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी वह अब पांचवे स्थान पर पहुंच गई हैं।उन्होने टैक्स स्लैब में कमी की भी सराहना की।