Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मुम्बई में इमारत में आग लगने से 14 लोगो की मौत

मुम्बई में इमारत में आग लगने से 14 लोगो की मौत

मुम्बई 29 दिसम्बर।लोवर परेल इलाके के कमला मिल्स परिसर में एक इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 20 घायल हो गए हैं।

बीएमसी के नियंत्रण कक्ष ने पुष्टि की है कि मध्य मुम्बई में सेनापति बापट मार्ग पर एक इमारत की तीसरी मंज़िल पर एक पब में आधी रात के बाद आग लग गयी। इस इमारत में कुछ होटलों समेत व्यापारिक प्रतिष्ठान भी हैं घायलों को के.ई.एम.,भाटिया और ऐरोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अग्निशमन विभाग के अनुसार अब आग पर काबू पा लिया गया है।आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियों और 6 वाटर टैंक को आग पर क़ाबू पाने में 2 घंटे से ज़्यादा का समय लग गया. जिस समय आग लगी, उस समय 50 लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे।पुलिस ने कहा कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है।जांच शुरू कर दी गई है।इसके बाद ही कुछ साफ बता पाएंगे।