Sunday , January 12 2025
Home / खेल जगत / रेहान अहमद ने डेब्‍यू करते ही रचा इतिहास, पढ़े पूरी ख़बर

रेहान अहमद ने डेब्‍यू करते ही रचा इतिहास, पढ़े पूरी ख़बर

इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश के बीच तीसरा व अंतिम वनडे चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्‍टेडियम पर खेला जा रहा है। बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। इंग्‍लैंड ने इस मुकाबले में रेहान अहमद को डेब्‍यू का मौका दिया। अहमद ने डेब्‍यू करते ही इतिहास रच दिया।
रेहान अहमद इंग्‍लैंड क्रिकेट इतिहास में वनडे डेब्‍यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। अहमद ने 18 साल और 205 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्‍यू किया। इससे पहले रेहान अहमद इंग्‍लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा टेस्‍ट डेब्‍यूटेंट भी बने थे। अहमद ने पाकिस्‍तान के खिलाफ दिसंबर 2022 में कराची में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।

इन दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा

रेहान अहमद ने इंग्‍लैंड के लिए सबसे कम उम्र में वनडे डेब्‍यू किया। उन्‍होंने बेन होलियोक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 19 साल और 195 दिन की उम्र में वनडे डेब्‍यू किया था। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सैम करन इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 20 साल और 21 दिन की उम्र में इंग्‍लैंड के लिए वनडे डेब्‍यू किया था। इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड वनडे डेब्‍यू करने वाले देश के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। ब्रॉड ने 20 साल और 67 दिन की उम्र में इंग्‍लैंड के लिए वनडे डेब्‍यू किया। इस लिस्‍ट में इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स पांचवें नंबर पर हैं, जिन्‍होंने 20 साल और 82 दिन की उम्र में वनडे डेब्‍यू किया था।

इंग्‍लैंड के लिए वनडे डेब्‍यू करने वाले टॉप-5 सबसे युवा खिलाड़ी

  • 18 साल, 205 दिन – रेहान अहमद बनाम बांग्‍लादेश, 2023
  • 19 साल, 195 दिन – बेन होलियोक बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 1997
  • 20 साल, 21 दिन – सैम करन बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2018
  • 20 साल, 67 दिन – स्‍टुअर्ट ब्रॉड बनाम पाकिस्‍तान, 2006
  • 20 साल, 82 दिन – बेन स्‍टोक्‍स बनाम आयरलैंड, 2011

इंग्‍लैंड के नाम सीरीज

जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने बांग्‍लादेश को शुरुआती दो वनडे मैचों में मात देकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। बांग्‍लादेश को सात साल में पहली बार अपने घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्‍त मिली। इंग्‍लैंड ने पहला वनडे तीन विकेट जबकि दूसरा वनडे 132 रन के विशाल अंतर से जीता था। थ्री लायंस की कोशिश तीसरा व अंतिम वनडे जीतकर बांग्‍लादेश का क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी।