Thursday , January 9 2025
Home / देश-विदेश / उत्तर प्रदेश में बांध क्षतिग्रस्त होने से 50 गांवों में भरा पानी

उत्तर प्रदेश में बांध क्षतिग्रस्त होने से 50 गांवों में भरा पानी

लखनऊ 18 अगस्त।उत्तर प्रदेश में चारसादी बांध के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने से कल गोंडा जिले के 50 गांवों में बाढ़ का पानी भर गया। बारिश के कारण राज्य के 22 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बाराबंकी, गोटा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर और बहराइच जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। राज्य में कुल 22 जिलों में बाढ़ का कहर है। लगातार वर्षा और पड़ोसी नेपाल और उत्तराखंड के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियां उफान पर हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों में 621 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। जहां से पीड़ितों को राहत पहुंचाई जा रही है।