देश का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लू से प्रभावित, पढ़े पूरी खबर
एक नए अध्ययन से पता चला है कि जलवायु परिवर्तन के कारण भारत में लू लगातार और गंभीर होती जा रही हैं। देश का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लू के प्रभावों के ‘बेहद सतर्क’ या ‘खतरे के क्षेत्र’ में आ रहा है।
भारत की प्रगति को किया बाधित
अध्ययन कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में किया गया। अध्ययन से यह पता चलता है कि दिल्ली लू के गंभीर प्रभावों की चपेट में है। लू ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने की दिशा में भारत की प्रगति को पहले की तुलना में काफी अधिक बाधित किया है।
ताप सूचकांक
भारत की जलवायु भेद्यता और एसडीजी प्रगति पर जलवायु परिवर्तन के संभावित प्रभाव का आकलन करने के लिए, शोधकर्ताओं ने देश के ताप सूचकांक का जलवायु भेद्यता सूचकांक के साथ एक विश्लेषणात्मक मूल्यांकन किया। ताप सूचकांक (HI) तापमान और आर्द्रता दोनों को ध्यान में रखते हुए मानव शरीर को कितना गर्म महसूस होता है, इसका एक पैमाना है। जलवायु भेद्यता सूचकांक (CVI) एक समग्र सूचकांक है, जो हीटवेव के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए सामाजिक आर्थिक, आजीविका और जैव-भौतिक कारकों के लिए विभिन्न संकेतकों का उपयोग करता है।