अपने संन्यास को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कही ये बड़ी बात…
आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला शुक्रवार को चेपॉक में खेला गया। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) से हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। जडेजा ने बेहतरीन गेंद की तो डेवोन कॉवने ने नाबाद अर्धशतक जड़ा।
इस जीत के बाद धोनी ने आईपीएल से संन्यास की अटकलों को विराम लगा दिया। उन्होंने साफ कर दिया की यह आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। मैच जीतने के बाद एमएस धोनी ने कहा, “यह मेरे करियर का लास्ट फेज है, इसका लुत्फ उठाते हुए मैं काफी खुश हूं। दो वर्ष के बाद फैन्स को मैदान पर आने का मौका मिला। प्रशंसकों ने हमें बहुत प्यार और आत्मीयता से नवाजा है। मुझे सुनने के लिए देर से स्टेडियम छोड़ते हैं।”