Wednesday , November 26 2025

नक्सलियों को किसी कीमत पर नही जायेगा बख्शा – भूपेश

रायपुर 26 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में चालक समेत 11 जवानों के हमले होने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे नक्सलियों की बौखलाहट की कार्रवाई करार दिया है।

श्री बघेल ने यहां पत्रकारों से इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर में नक्सलियों से लड़ाई अन्तिम दौर में चल रही है और सुरक्षा बलों ने उन्हे पीछे ढ़केल दिया है। बौखलाहट में अपनी उपस्थिति जताने के लिए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

उन्होने कहा कि नक्सलियों की इस कायराना वारदात से उनके खिलाफ अभियानऔर तेज किया जायेंगा और उन्हे किसी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।बस्तर में शान्ति कायम करना सरकार का सबसे अहम लक्ष्य है।उन्होने घटना में शहीद जवानों एवं चालक के परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।