नई दिल्ली 22 जनवरी।भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकांटिनेंटल होटल पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिबंधित संगठन हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों का यह हमला गंभीर चिंता का विषय है।भारत ने पड़ोसी देशों से प्रायोजित आतंकवाद से निपटने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
अमरीका और संयुक्त राष्ट्र ने भी काबुल में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 14 विदेशियों सहित 18 लोग मारे गए थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India