Tuesday , January 7 2025
Home / छत्तीसगढ़ / भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री खेतान की पदस्थापना

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री खेतान की पदस्थापना

रायपुर 18 अगस्त।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सी.के. खेतान को महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया है।श्री खेतान द्वारा महानिदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से श्री एस.के. कुजूर अपर मुख्य सचिव महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

श्री खेतान पिछले पांच वर्ष से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और पिछले सप्ताह की उन्होने वापस लौटकर कार्यभार ग्रहण किया था।वह 1987 बैच के अधिकारी है।