Wednesday , September 17 2025

भूपेश ने उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर किया दुख व्यक्त

रायपुर, 12 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध उद्योगपति, पूर्व राज्यसभा सांसद और पद्मभूषण से सम्मानित राहुल बजाज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि श्री बजाज और उनके समूह ने देश के औद्योगिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।श्री बजाज ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में देश की सेवा की।उनका निधन उद्योग जगत सहित पूरे देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।

उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।