बेंगलुरू 20 मई।कर्नाटक मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में शामिल पांच गारंटियों को लागू करने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया ने बैठक के बाद आज यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में गृह ज्योति योजना, गृह लक्ष्मी योजना, अन्न भाग्य योजना, युवा निधि और महिला यात्रियों के लिए निशुल्क बस यात्रा लागू की जाएगी। गृह ज्योति योजना के अंतर्गत दो सौ यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी। गृह लक्ष्मी योजना में गृहणियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
उन्होने कहा कि अन्न भाग्य योजना में दस किलोग्राम निशुल्क चावल मिलेगा। युवा निधि बेरोजगारी भत्ता योजना में बेरोजगार युवाओं को तीन हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया है। श्री सिद्धारमैया ने बताया कि सभी गारंटियों को लागू करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसे भी पढ़े-सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद की ली शपथ
श्री सिद्धारमैया ने बताया कि विधानसभा का सत्र 22 से 24 मई तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विधायक आर वी देशपांडे सदन में अस्थायी अध्यक्ष होंगे। सत्र के पहले दिन विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।