Tuesday , September 2 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ: नेशनल हाईवे पर डीजल चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह बेनकाब…

छत्तीसगढ: नेशनल हाईवे पर डीजल चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह बेनकाब…

रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन, 15 लीटर डीजल, बिक्री रकम और लोहे का रॉड जप्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 4.50 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरोह के सदस्य रात में नैशनल हाईवे पर खड़े हैवी मालवाहक वाहनों को निशाना बनाते थे। डीजल टंकी के ताले तोड़कर सैकड़ों लीटर डीजल निकाल लेते और बाद में इसे बेचकर मोटा पैसा कमाते थे।

प्रार्थी वेदप्रकाश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 अगस्त की रात 12.30 बजे छतौना के पास ट्रक खड़ा किया गया था। सुबह चालक ने देखा कि टंकी का ताला टूटा हुआ है और 157 लीटर डीजल गायब है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से गिरोह को ट्रैक किया।

पुलिस ने कबीर नगर निवासी राजाराम फुलेरिया को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने साथियों रोहित फुलेरिया, अर्जुन कुमार और एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इसके बाद बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य नेटवर्क और गतिविधियों की भी जांच कर रही है।