Sunday , January 12 2025
Home / बाजार / कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन बाजार में तेजी के साथ रुपये में भी तेजी देखने को मिली.. 

कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन बाजार में तेजी के साथ रुपये में भी तेजी देखने को मिली.. 

आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया में 12 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। गुरुवार के सत्र में रुपया 82.08 पर बंद हुआ था। आज रुपये में तेजी की सबसे बड़ी वजह हबै वैश्विक बाजार में डॉलर का कमजोर होना।  कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 81.96 पर पहुंच गया। आज भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी जारी है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से घरेलू इकाई में बढ़त सीमित रही। यूएस डॉलर में कमजोरी की वजह डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से में किया जा रहा निवेश माना जा रहा है।

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस वजह से भी डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त सीमित बनी हुई है।

रुपये में कारोबार

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा के अनुसार रुपया डॉलर के मुकाबले 81.97 पर मजबूत खुला। फिर आगे बढ़कर 81.96 पर पहुंच गई। ये पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त है। आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81.92-81.97 के सीमित दायरे में चल रही थी।

पिछले सत्र में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर बंद हुआ था।

डॉलर इंडेक्स से ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाया जा सकता है। ये 0.19 प्रतिशत गिरकर 99.26 पर आ गया। वैश्विक तेल वायदा 0.11 प्रतिशत बढ़कर 81.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला 164.96 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 65,723.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 56.15 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 19,469.90 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से गुरुवार को 2,237.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे।

आज सेंसेक्स पैक से, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।