केपटाउन 25 फरवरी।भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें और अंतिम महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में 54 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला तीन – एक से जीत ली है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18 ओवर में 112 रन पर सिमट गई।
मिताली राज को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।