Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / भाजपा ने की पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग

भाजपा ने की पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग

नई दिल्ली 13 मार्च।भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग की है।

केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्‍डल आज निर्वाचन आयोग से मिला।मुलाकात के बाद उन्होने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी ने आयोग से पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग की है। उन्‍होंने बताया कि आयोग से लोकसभा चुनाव के दौरान राज्‍य में केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक तैनात करने को भी कहा गया है।भाजपा ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्‍त राजीव कुमार को चुनाव ड्यूटी से हटाने की भी मांग की है।

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्‍यक्ष ममता बनर्जी ने राज्‍य को संवेदनशील घोषित करने के बारे में निर्वाचन आयोग से भारतीय जनता पार्टी की मांग की कड़ी आलोचना की है। कोलकाता में उन्‍होंने कहा कि ये मांग राज्‍य के लोगों का अपमान है।