Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर 25 फरवरी।जम्मू-कश्मीर में आज दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

पहला हमला बडगाम के चरारे शरीफ में हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई।इस हमले में चरारे शरीफ की किसी परिसंपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है।

दूसरे हमले में श्रीनगर में हुर्रियत कांफ्रेंस (मीरवाइज) के नेता फजल हक कुरैशी के घर पर तैनात पुलिसकर्मी शहीद हो गया। इन हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। दोनों स्थान से आतंकी पुलिसकर्मियों के सरकारी असलहे लेकर फरार होने में सफल रहे।