Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्‍त करने दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के भारत लगातार सम्‍पर्क में

रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्‍त करने दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के भारत लगातार सम्‍पर्क में

जेद्दा (सउदी अरब) 06 अगस्त।भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्‍त करने तथा वैश्विक शान्ति और स्थिरता को बढावा देने के लिए भारत दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के लगातार सम्‍पर्क में है।

     श्री डोभाल ने सउदी अरब के तटवर्ती शहर जेद्दा में आयोजित यूक्रेन शान्ति वार्ता में मौजूदा संघर्ष से विश्‍व के समक्ष उत्‍पन्‍न परिस्थिति की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि भारत बातचीत और कूटनीति को ही स्‍थायी शान्ति का एकमात्र रास्‍ता मानता है।श्री डोभाल ने कहा कि भारत के लिए यूक्रेन संकट के शान्तिपूर्ण समाधान से अधिक खुशी और संतोष की बात कोई और नहीं हो सकती।

   उन्‍होंने कहा कि भारत इस संघर्ष के व्‍यापक और स्‍थायी समाधान का इच्‍छुक है। यूक्रेन शान्तिवार्ता का मुख्‍य उद्देश्‍य यूक्रेन-रूस संघर्ष का एक ऐसा समाधान तलाशना है जो सभी संबंधित पक्षों को स्‍वीकार्य हो।