रायपुर 22 जुलाई।छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के विभिन्न घटकों के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
आधिकारिक सूत्रो ने आज यहां बताया कि इसके तहत ‘नरवा’ कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल बनाए गए हैं। ‘गरवा, घुरवा और बाड़ी’ कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी प्रमुख सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी बनाई गई हैं।
उन्होने बताया कि प्रभारी अधिकारी संबंधित विभागों एवं जिलों से समन्वय कर कार्यक्रम की प्रगति की नियमित रूप समीक्षा करेंगी और मासिक प्रतिवेदन तैयार कर मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगी।