नई दिल्ली 15 फरवरी।सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आई टी बी पी) की सात नई बटालियन स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पत्रकारों को आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी के एक सेक्टर मुख्यालय की स्थापना भी की जायेगी।इसके लिए नौ हजार चार सौ पदों को सृजन किया जायेगा। और बटालियन एवं सैक्टर हैड-क्वार्टर की स्थापना की जायेगी।
उन्होने बताया कि ऑफिस और रेजि़डेशियल बिल्डिंग्स के निर्माण, लैंड एक्वेजि़शन, एम्युनेशन आदि पर लगभग 1808 करोड़ रूपये का खर्चा आयेगा, जो नॉन रैकरिंग खर्च है तथा कार्मिकों के रीज़, राशन आदि के उपर प्रति वर्ष लगभग 963.68 करोड़ रूपये का रैकरिंग एक्सपेंडिचर आयेगा।