Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पीवी सिंधु, एच.एस. प्रणॉय और लक्ष्य सेन खेलेंगे दूसरे दौर के मैच

पीवी सिंधु, एच.एस. प्रणॉय और लक्ष्य सेन खेलेंगे दूसरे दौर के मैच

कोपेनहेगन(डेनमार्क)22 अगस्त।भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, एच एस प्रणॉय और लक्ष्य सेन आज में बी डब्‍ल्‍यू एफ बैडमिंटन वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में दूसरे दौर के अपने-अपने मैच खेलेंगे।

   पी वी सिंधु दूसरे दौर की स्‍पर्धा में नोजुमी ओकुहारा से भिडेंगी। पुरूषों के सिंगल्‍स में लक्ष्‍यसेन, गोह जिन वेई और एच एस प्रणॉय, स्‍वी वार्डोयो के आमने-सामने होंगे। पूर्व के विश्‍व के नंबर-9 खिलाडी प्रणॉय ने विश्‍व के 57 नंबर के फिनलैंड के खिलाडी काले कोलजोनेन को 24-22, 21-10 से हराया।

    शुरुआती दौर में किदाम्‍बी श्रीकांत, जापान के केंटा निशि मोतो से हार कर स्‍पर्धा से बाहर हो गए हैं। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स की भारतीय जोड़ी रोहन कपूर और एन सिकी रेड्डी पहले दौर में स्‍कॉटलैंड की जोडी एडम हॉल और जूली मेकफर्सन से हार गई है। स्‍पर्धा 27 अगस्‍त को समाप्‍त होगी।