Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / आर प्रज्ञानानंद और मैग्‍नस कार्लसन के बीच भी दूसरे दौर की बाजी ड्रा

आर प्रज्ञानानंद और मैग्‍नस कार्लसन के बीच भी दूसरे दौर की बाजी ड्रा

बाकू(अजरबैजान) 23 अगस्त।यहां चल रही फिडे विश्‍व कप शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में भारत के आर. प्रज्ञानानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच खेले जा रहे मुकाबले का दूसरा राउंड भी बराबरी पर समाप्‍त हो गया है। फाइनल का फैसला अब अंतिम बाजी में होगा।

    आज प्रज्ञानानंद फाइनल के दूसरे दिन 30 चालों में काले मोहरों से खेलते हुए विश्‍व नंबर एक खिलाडी मैग्‍नस कार्लसन को बराबरी पर रोकने में सफल रहे। फाइनल की आखिरी बाजी कल खेली जाएगी।

    भारत के 18 साल के ग्रैंडमास्टर ने अपने से अधिक अनुभवी और बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी के खिलाफ अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. इससे पहले प्रज्ञानानंदा ने पहले राउंड में सफेल मोहरों से खेलते हुए विरोधी खिलाड़ी को 35 चाल के बाद ड्रॉ के लिए राजी किया था।

    दोनों खिलाड़ियों के बीच एक दिलचस्प तथ्‍य ये भी है कि प्रगनानंद का जन्म वर्ष 2005 में हुआ था। उनके जन्म से पहले वर्ष 2004 में कार्लसन ग्रैंड मास्टर बन गए थे। भारतीय ग्रैंड मास्टर की उम्र अभी महज 18 साल है, फाइनल में पहुँचकर उन्होंने इतिहास रचा है।