लखनऊ 11 मार्च।उत्तरप्रदेश में गोरखपुर एवं फूलपुर लोकसभा सीटों के आज हुए उप चुनाव के प्रति मतदाताओं में कोई उत्साह नजर नही आया।बहुत कम मतदान से राजनीतिक दलों में बैचैनी बढ़ गई है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में 43 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।फूलपुर सीट पर दो विधानसभा क्षेत्र इलाहाबाद नगर में पड़ते है इसके बाद भी मतदाता उदासीन रहे।नगरीय क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में स्थिति थोड़ा बेहतर रही।
गोरखपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे।दोनों के इस्तीफे के बाद ये सीटें रिक्त हुई थीं।भाजपा पर जहां इन सीटों को बरकरार रखने की चुनौती है।दोनो ही सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा एवं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है।बसपा के सपा को दिए समर्थन से मुकाबला काफी रोचक बताया जा रहा है।