Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की पाक करे जांच

भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की पाक करे जांच

नई दिल्ली 18 मार्च।भारत ने पाकिस्‍तान सरकार से इस्‍लामाबाद में भारतीय उच्‍चायोग के अपने अधिकारियों के साथ दुर्व्‍यवहार से संबंधित घटनाओं की छानबीन करने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार भारतीय उच्‍चायोग ने अपने अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्‍यवहार और उन्हें धमकाये जाने का विरोध करते हुए पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय को एक और नोट भेजा है। इस विषय पर 12वां ऐसा राजनयिक नोट भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्‍तान सरकार को भेजे नोट में भारतीय उच्‍चायोग ने दुर्व्‍यवहार की दो घटनाओं का स्‍पष्‍ट उल्‍लेख किया है।एक घटना कल हुई, इससे पहले की घटना 15 मार्च को हुई थी।

खबर है कि भारतीय उच्‍चायोग के कुछ अधिकारियों का इस्‍लामाबाद में खरीददारी करते समय दो लोगों ने पीछा किया और उन्हें अपशब्द कहे।