Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक में जनतादल (एस) के सात विधायक कांग्रेस में शामिल

कर्नाटक में जनतादल (एस) के सात विधायक कांग्रेस में शामिल

बेंगलुरू 25 मार्च।कर्नाटक में जनतादल (एस) के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हो गए है।राज्य में चुनावों के ठीक पहले इसे पूर्व प्रधानमंत्री एतडी देवगौड़ा को कड़ा झटका लगा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में इन विधायकों ने कांग्रेस में प्रवेश किया।इन विधायकों ने दो दिन पूर्व हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों में जमीर अहमद खान, सी स्वामी, इकबाल अंसारी, बालाकृष्ण, रमेश बंदीसिद्देगौडा, भीमा नायक और अखंड श्रीनिवास मूर्ति शामिल हैं।

राज्य में इससे पहले भी जेडीएस के पूर्व विधान परिषद सदस्य एमसी ननैया, सरोवर श्रीनिवास और बी रामकृष्ण ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया।