Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / रमन ने सरगुजा जिले को दी 110 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात

रमन ने सरगुजा जिले को दी 110 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात

अम्बिकापुर 16अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सरगुजा जिले के बटवाही में आयोजित प्रगति एवं आवास मेला में क्षेत्रवासियों को 110 करोड 10 लाख रूपए के विकास कार्यो की सौगात दी।

इनमें से लगभग 5 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत के 6 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और लगभग 41 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत के 11 कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। डॉ. सिंह ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 8 हजार 471 हितग्राहियों को लगभग 63 करोड़ 34 लाख रूपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए।उन्होने मेले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 4792 गरीब परिवारों को आवास आवंटन पत्र भी वितरित किए।

डा.सिंह ने प्रगति एवं आवास मेला में जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें लगभग 3 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से विकासखंड लखनपुर के पुटा खर्राडांड मार्ग में चंदनई नदी पर निर्मित पुल, एक करोड़ 37 लाख रूपए की लागत का महारानीपुर से पटेलपारा के पास नाला पर पुल, विकासखंड लुण्ड्रा के ग्राम बटवाही एवं सुमेरपुर में 53 लाख की लागत से निर्मित किए गए ठोस एवं तरल अवशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन केन्द्र, 43 लाख रूपए की लागत से निर्मित डेयरी प्रोजेक्ट दूधसागर रघुनाथपुर और 2 लाख रूपए की लागत की सेनेटरी नेपकिन यूनिट सीतापुर का लोकार्पण किया।

उन्होने कार्यक्रम में जिन कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया उनमें विकासखंड लखनपुर में 4 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत से 15.20 किलोमीटर लम्बी केवरा कटईपारा से पर्री सड़क विकासखंड लुण्ड्रा में 17 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से 15.25 किलोमीटर लम्बी बुलगा उदारी से जमड़ी करदोनी सड़क तथा 8 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित रघुनाथपुर से असकला सड़क लंबाई 12.50 किलोमीटर, विकासखंड मैनपाट में 4 करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से मड़वासरई में सड़क, विकासखंड लुण्ड्रा में 4 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से धौरपुर में तहसील हाईस्कूल सामुदायिक भवन तक 3 किलोमीटर डामरीकृत सड़क, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम ससौली झिरोपारा में बांध निर्माण, 20 लाख रूपए की लागत से लुण्ड्रा से चिरंगा के बीच पुलिया निर्माण तथा 14 लाख रूपए की लागत से ससौली में मंगल भवन एवं सी.सी. रोड का भूमि पूजन शामिल है।