नई दिल्ली 28 मार्च।केन्द्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं की रिपोर्ट मांगी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश के कुछ जिलों में जारी हिंसा और तनाव की रिपोर्ट के मद्देनजर वहां अर्द्धसैनिक बलों को भेजने की पेशकश की है।वहीं केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल सरकार पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया है।
रानीगंज में रामनवनी के जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस उपायुक्त को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा। कई दुकानों और मकानों में तोड़-फोड़ की गई और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।