रायपुर, 14 सितम्बर।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा आज जिला न्यायालय एवं जिले के अन्य तहसील न्यायालयों में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 965 प्रकरणों का निराकरण हुआ।
इसमें 754 न्यायालय के लंबित प्रकरण है और 211 प्रीलिटिगेशन प्रकरण है।इस लोक अदालत में कुल 8821 मामलों को सुनवाई हेतु रखा गया था, जिसमें 5622 प्रीलिटिगेशन प्रकरण थे और 3199 न्यायालय के लंबित प्रकरण थे।
नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय में कुल 31 खण्डपीठों का गठन किया गया था। साथ ही, तालुका स्तर पर गरियाबंद, तिल्दा, देवभोग एवं राजिम के न्यायालयों में भी लोक अदालत लगायी गयी थी।लोक अदालत में निराकृत हुए मामलों में कई ऐसे मामले भी थे, जो लंबे समय से न्यायालय में लंबित थे। इसके अतिरिक्त न्यायपीठों के समक्ष लगभग साढ़े पांच हजार प्री-लिटिगेशन मामले भी सुनवाई हेतु रखे गए थे, जिनमें से बड़ी संख्या मामले निराकृत हुये।