Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / अफगानिस्तान में सेना के साथ मुठभेड़ में 30 तालिबानी आतंकी मारे गए

अफगानिस्तान में सेना के साथ मुठभेड़ में 30 तालिबानी आतंकी मारे गए

काबुल 01 अप्रैल।अफगानिस्तान के कंधार सूबे में सेना के साथ मुठभेड़ में 30 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया गया है। लगभग 12 तालिबानी घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि सरकारी सेना ने शुक्रवार देर रात मिवांड जिले के सारा बाघल इलाके में तालिबान के ठिकानों पर हमला किया।आतंकी गुट के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने 26 मोटरबाइक, 8 वाहन और कई कंप्यूटर जब्त किेये गये हैं।

सेना द्वारा तालिबान के एक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र को भी नष्ट कर दिया गया है।पिछले कुछ समय में इसे सेना की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।