Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / संसद के दोनों सदनों में 18 वें दिन भी बना रहा गतिरोध

संसद के दोनों सदनों में 18 वें दिन भी बना रहा गतिरोध

नई दिल्ली 02 अप्रैल।संसद के दोनों सदनों में आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने और कावेरी नदी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग तथा अन्य कई मुद्दों पर विपक्षी दलों और सरकार के बीच अवरोध आज 18वें दिन भी बना रहा।

इस विरोध के कारण बजट सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन आज राज्यसभा की बैठक दिन भर के लिए और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।

राज्यसभा में चार दिन के अवकाश के बाद कार्यवाही शुरू हुई लेकिन कांग्रेस, एआईएडीएमके, तृणमूल कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी सहित समूचा विपक्ष विभिन्न मुद्दों की मांग उठाते हुए सदन के बीचोबीच पहुंच गया।

लोकसभा में भी यही स्थिति रही और बैठक शुरू होते ही एआईएडीएम के सदस्य कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग करते हुए सदन के बीचोबीच पहुंच गए। शोर शराबे के बीच कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के कुछ सदस्यों ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक कानून के बारे में उच्चतम न्यायालय के निर्णय का मुद्दा उठाने की कोशिश की।