Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / आयुष्मान योजना छत्तीसगढ़ से शुरू होना गर्व की बात-रमन

आयुष्मान योजना छत्तीसगढ़ से शुरू होना गर्व की बात-रमन

रायपुर 13 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान के छत्तीसगढ़ से शुभारंभ होना राज्य के लिए गर्व की बात है।

डा.सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास का स्वागत करते हुए आज कहा कि श्री मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ के लिए हमारे यहां के आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला का चयन किया है। हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए यह अत्यंत गर्व और प्रतिष्ठा की बात है।

उन्होने कहा कि विगत तीन वर्ष में प्रधानमंत्री का यह चौथा छत्तीसगढ़ प्रवास होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी जांगला के कार्यक्रम में देश के लगभग दस करोड़ गरीब परिवारों के 40 करोड़ से 50 करोड़ सदस्यों को दुनिया के इतिहास की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना की सौगात देने जा रहे हैं।इस योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रूपए तक सालाना निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।