
नई दिल्ली/रायपुर, 01 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से मुलाकात कर राज्य की प्रमुख जल परियोजनाओं, विशेषकर बस्तर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित बोधघाट बहुद्देशीय परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की।
श्री साय ने मुलाकात के दौरान मंत्री श्री पाटिल को बताया कि बोधघाट परियोजना बस्तर क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे न केवल सिंचाई और पेयजल आपूर्ति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि 125 मेगावाट बिजली उत्पादन की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना लगभग 8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की क्षमता रखती है, जिससे बस्तर के किसान और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि बस्तर में अब नक्सल गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आई है और क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हो चुका है। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि बोधघाट परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए और इसके निर्माण के लिए आवश्यक पहल की जाए।
केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और परियोजना से जुड़े प्रस्तावों का शीघ्र तकनीकी परीक्षण कराने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार के सहयोग से बोधघाट परियोजना शीघ्र मूर्त रूप लेगी और यह बस्तर की आर्थिक प्रगति और सामाजिक परिवर्तन का आधार बनेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India