Monday , January 13 2025
Home / देश-विदेश / ई-रिक्शा ने 4 वर्षीय बच्ची को कुचला…मौत,

ई-रिक्शा ने 4 वर्षीय बच्ची को कुचला…मौत,

ई-रिक्शा से कुचल कर बच्ची की मौत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमनौर थाना क्षेत्र के बंदे गांव के समीप ताहिर हुसैन की पुत्री नाजिया खातून (4) बिस्किट खरीद कर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान भेल्दी के तरफ से आ रहे ई-रिक्शा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में नाजिया खातून घायल हो गई। घायलावस्था में परिजन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। ग्रामीणों ने ई-रिक्शा चालक को गाड़ी सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।