Thursday , December 26 2024
Home / छत्तीसगढ़ / सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन शव बरामद…

सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन शव बरामद…

जगदलपुर में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। कटेकल्याण अन्तर्गत तुमकपाल और ग्राम डब्बाकुन्ना के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन शव बरामद हुए हैं।

रविवार को जिला दंतेवाड़ा के थाना कटेकल्याण क्षेत्रांतर्गत कैम्प तुमकपाल से बस्तर फाइटर एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 5:30 बजे थाना कटेकल्याण अन्तर्गत तुमकपाल और ग्राम डब्बाकुन्ना के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा पर है। तुमकपाल और डब्बा कुन्ना की जंगल पहाड़ी, जहां पर पुलिस और नक्सलियों के बीच में यह मुठभेड़ हुई है। पुलिस के द्वारा सर्च आपरेशन के दौरान दरभा डिवीजन के तीन वर्दी वाले पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

सर्च में भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार सहित नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। आस-पास के क्षेत्र में जिला दंतेवाड़ा और सुकमा के डीआरजी बस्तर फाइटर्स और सीएएफ एंड सीआरपीएफ की टीम द्वारा सर्च की कार्रवाई जारी है।